जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा दस करोड़ को पार कर गया है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने रविवार को बताया कि अब तक कोरोना के दस करोड़ एक हजार 639 टीके लग चुके हैं। मीणा ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों एवं पूरी चिकित्सा टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों को सुरक्षा कवच लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पहले कोरोना प्रबंधन और अब कोरोना वैक्सीनेशन में राजस्थान ने बाजी मारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 39 लाख 67 हजार 784 लोगों को पहली खुराक तथा चार करोड़ 46 लाख 60 हजार 984 दूसरी खुराक लगी है जबकि 13 लाख 72 हजार 871 लोगों को तीसरी डोज (प्रिकाशन) लगी है।
अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु के पांच करोड़ छह लाख 72 हजार 654 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है जो इनका 98.4 प्रतिशत है जबकि इस आयु वर्ग के चार करोड़ 26 लाख 33 हजार 883 लोगों को दूसरी डोज लगी है जो इनका 84.1 प्रतिशत है।
इसी तरह अब तक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 32 लाख 96 हजार 588 को पहली खुराक लग चुकी है जो 70.9 प्रतिशत है जबकि 20 लाख 34 हजार 137 लोगों को दूसरी खुराक लगी जो 61.7 प्रतिशत है।
इसके अलावा अब तक 60 से अधिक आयु वर्ग के आठ लाख 43 हजार 210 लोगों को तीसरी डोज लग चुकी है जबकि पांच लाख 29 हजार 917 हैल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी तीसरी खुराक लग चुकी है।