रणकपुर में टकराई दाउदयपुर. नगर संवाददाता & जिले के सायरा थाना क्षेत्र के रणकपुर घाट मे हाथी पुलिया के समीप दो रोडवेज बसो मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोगुन्दा की ओर से तेज गति से जा रही रोडवेज बस ने सामने से आ रही रोडवेज बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे दोनों ही बसों में चालक सहित 2दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद गोगुन्दा सहित आसपास क्षेत्रों की सभी 108 एंबुलेंस व सायरा थानाधिकारी उम्मेदीलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी गंभीर घायलों को बसों से बाहर निकलवाकर सादड़ी व उदयपुर रेफर किया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही रोडवेज बसों के आगे के भाग पिचक गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नही हुई।
युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज
उदयपुर। जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक पीडि़ता ने प्रकाश पुत्र गोता पटेल निवासी बाणा कला सुरखण्ड खेड़ा सराड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि २४ अक्टूबर को आरोपी उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।