मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। बॉलीवुड के इतिहास में केवल कुछ ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए 300 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। हालांकि इन सभी फिल्मों में एक चीज समान है, वो है इनका बजट। अब यदि ‘द कश्मीर फाइल्स’ 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश ले लेती है, तो यह पहली फिल्म बन जाएगी, जिसे 100 करोड़ रूपये से कम के बजट में बनाया गया है। अभी तक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने वल्र्ड वाईड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
300 करोड़ रूपये के क्लब में इन फिल्मों ने बनाई जगह
अभी तक 300 करोड़ रूपये के क्लब में केवल 8 फिल्में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली – 2’ है, जिसे 250 करोड़ रूपये के बजट में बनाया गया है। वहीं आखिरी फिल्म सलमान खान की सुल्तान है, जिसने 35 दिनों में 300.45 करोड़ की कमाई की थी।
अभी तक द कश्मीर फाइल्स ने की कितनी कमाई ?
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बारहवें दिन यानी अपने दूसरे मंगलवार को 10 करोड़ रू. की कमाई की है। इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने कुल 189.85 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वल्र्ड वाईड कलेक्शन की बात करें तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने मात्र दस दिनों के अंदर 227.29 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।
द कश्मीर फाइल्स का डे-वाइज कलेक्शन
- दिन कलेक्शन
- दिन 3.55 करोड़
- दिन 8.5 करोड़
- दिन 15.1 करोड़
- दिन 15.05 करोड़
- दिन 18 करोड़
- दिन 19.05 करोड़
- दिन 18.05 करोड़
- सप्ताह 3 करोड़
- दिन 19.15 करोड़
- दिन 24.8 करोड़
- दिन 26.20 करोड़
- दिन 12.40 करोड़
- दिन 10.00 करोड़
कुल 189.85 करोड़