मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम अबतक 12 में से 9 मैच हारकर 6 अंकों के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के एक युवा खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं तिलक वर्मा हैं। उन्होंने इस सीजन में अबतक 12 मैचों में 40.89 की औसत से दो अर्धशतक की मदद से 368 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.85 का रहा है। उनका हाई स्कोर 61 रन है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की रोहित शर्मा भी तारीफ कर चुके हैं और उन्होंने कहा है कि जल्द यह क्रिकेटर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद कहा, तिलक ने शानदार प्रदर्शन किया है। अपने पहले साल खेलते हुए इतना शांत दिमाग रखना कभी आसान नहीं होता। मुझे लगता है कि वह बहुत जल्द भारत के लिए एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बनने जा रहा हैं। उनके पास तकनीक और टेंपरामेंट है। उनका भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है और उनके अंदर भूख भी दिखाई दे रही है।
ऋषभ पंत के रिकॉर्ड को तोड़ा : 19 साल के तिलक वर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वह 12 मैचों में 368 रन बनाकर आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले किशोर बन गए हैं। पंत ने साल 2017 में 366 रन बनाए थे। चेन्नई के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत मुश्किल से निकाला और जीत दिलाई।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई को हराने के बाद कहा कि शुरू में जल्दी विकेट गिरने से थोड़े घबरा गए थे, लेकिन उन्हें भरोसा था कि वे जीत दर्ज करेंगे। हार के साथ चेन्नई भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। ऐसे में आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, जब शुरूआत में हमारे विकेट गिरे तो हम थोड़े घबरा गये थे लेकिन भरोसा था कि मैच हम जीतेंगे। वानखेड़े की पिच को हम जानते हैं।