चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारण तलाशने के लिये मंगलवार को पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी मालवा के उम्मीदवारों से बातचीत कर हार के कारणों को लेकर मंथन में जुटे। मालवा जोन की बैठक मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर दोपहर शुरू हुई जिसमें पार्टी प्रधान के तौर पर नवजोत सिद्धू तथा चरनजीत सिंह चन्नी भी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिद्धू पर बड़ा हमला किया। कहा कि ठोके ताली ने कांग्रेस को ही ठोक दिया।
इस बैठक में कांग्रेस के सभी नेताओं ने एक सुर में हार का ठीकरा प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, सुनील जाखड़, नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के सिर पर फोड़ा। सभी ने कहा कि इन लोगों की गैरजरूरी बयानबाजी ने कांग्रेस का यह हाल कर दिया है।