मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। विवेक अग्निहोत्री की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का डंका सात समंदर पार भी खूब बज रहा है। कश्मीरी पंडितों की दर्द भरी दास्तान बयान करने वाली इस फिल्म ने हर किसी को झकझोंर दिया है। तीन हफ्ते पहले सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने लगातार सुर्खियां बटोरी है। लोगों ने इस फिल्म को बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री की हिम्मत की खूब दाद दी तो वहीं इसके विरोध में भी कई लोग उतरे। द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं और अब इसके वल्र्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से भी पर्दा उठ चुका है।
300 करोड़ क्लब में शामिल हुई
बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक द कश्मीर फाइल्स का वल्र्डवाइड बॉक्स कलेक्शन अब 300 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 दिन के अंदर इस फिल्म ने अब वल्र्डवाइड 303.27 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं अगर डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें तो 20 दिन में इस फिल्म ने देश भर में ही 236.28 करोड़ कमा लिए हैं। इसी के साथ अब द कश्मीर फाइल्स ने 250 करोड़ी होने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं।
सातवें आसमान पर पहुंचे विवेक
सोशल मीडिया पर इस वक्त विवेक अग्निहोत्री का नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर एक सलून के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। सामने आए इस वीडियो में विवेक अपनी फिल्म को मिल रही सफलता पर रिएक्शन दे रहे हैं। उनका कहना है कि पैसों को लेकर कोई बात नहीं हैं क्योंकि लोगों के दिल जुडऩे लगे हैं और यही काफी है।