बैंकाक (एजेंसी)। भारत की शीर्ष खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी अकाने यामागुची को शुक्रवार को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 21-15, 20-22, 21-13 से हराकर थाईलैंड ओपन बैडङ्क्षमटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु ने यामागुची से यह मुकाबला 51 मिनट में जीता।
सिंधु का सेमीफाइनल में तीसरी सीड चीन की चेन यू फेई से मुकाबला होगा। विश्व रैंङ्क्षकग में सातवें नंबर की सिंधु ने रैंङ्क्षकग में नंबर एक खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ इस जीत के बाद अपना करियर रिकॉर्ड 14-9 कर लिया है।