लखनऊ (एजेंसी)। यूपी की योगी सरकार के खिलाफ जाति आधारित सर्वे मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने संजय सिंह को नोटिस दिया है। साथ ही उन्हें 20 सितंबर को पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने को कहा गया है। पुलिस ने संजय सिंह को नोटिस पर उपस्थित नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। इसके साथ ही पुलिस ने संजय सिंह पर राजद्रोह समेत अन्य धाराएं भी बढ़ा दी हैं।
दरअसल संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के जातिवादी होने को लेकर फोन सर्वे कराया था। इसके बाद 2 सितंबर को हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सांसद संजय सिंह को 20 सितंबर को पेश होने के लिए नोटिस भेजा है। इसके अलावा सर्वे करने वाली प्राइवेट कंपनी के तीन निदेशकों पर भी राजद्रोह और धोखाधड़ी की धारा बढ़ाई गईं है। बता दें कि एक माह के भीतर अलग-अलग शहरों में संजय पर 13 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।