जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। बीते डेढ़ सप्ताह से चल रहा बारिश का दौर गुरूवार को पूरी तरह से थमता नजर आया। इसी के साथ पारा बढ़ा और गर्मी ने एक बार फिर राजस्थानवासियों को बेहाल कर दिया। सिरोही, जालोर, बांसवाड़ा समेत 6 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 3 दिन तक इसी तरह गर्मी सताएगी। 27 जून के आस-पास मानसून के एक्टिव होने की संभावनाएं दिख रही हैं।
माउंट आबू में बारिश
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, गुरूवार को माउंट आबू (सिरोही) में दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ और हल्की बारिश हुई। सिरोही जिले के अन्य इलाकों में गर्मी के तेवर तेज रहे। यहां बुधवार के मुकाबले दिन का अधिकतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस चढ़कर 43.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जालोर में 5 और नागौर के तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ में दिनभर गर्मी रहने के बाद देर शाम मौसम ने करवट ली। यहां बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गईं।
उमस ने किया परेशान
जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में आज मौसम शुष्क रहा। राजधानी में उमस ने परेशान किया। तापमान भी बुधवार के मुकाबले 1.5 डिग्री बढ़कर 37.6 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर के अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, धौलपुर, बारां और सवाई माधोपुर जिलों के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई।
अब आगे क्या?
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, अगले चार दिनों तक उत्तर और पश्चिम राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, जोधपुर और जालोर जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। यहां पश्चिमी हवाओं का असर भी रह सकता है। 27-28 जून से कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा एरिया में कहीं-कहीं छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। अनुमान है कि मानसून 27 जून के बाद राजस्थान में एक्टिव हो सकता है। आमतौर पर राजस्थान में मानसून 26 जून के आस-पास प्रवेश करता है।