जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। गहलोत सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुये शनिवार आधी रात को 15 आईएएस और 7 आईपीएस समेत दो आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस तबादला सूची में 4 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिये गये हैं। भीलवाड़ा में सीएम के प्रस्तावित दौरे से पहले करीब एक माह से रिक्त चल रहे पुलिस अधीक्षक के पद पर आईपीएस आदर्श सिद्धू को लगाया गया है। वहीं प्रशासनिक बेड़े में उच्च स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है।
कार्मिक विभाग की ओर से आधी रात को जारी तबादला सूची के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस आलोक वशिष्ठ को महानिरीक्षक, रेलवेज जयपुर में तैनाती दी गई है। आईपीएस मनीष अग्रवाल (द्वितीय) को पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, राजीव पचार को पुलिस अधीक्षक एसीबी जयपुर, मनोज कुमार को पुलिस अधीक्षक उदयपुर, शंकर दत्त शर्मा को पुलिस अधीक्षक सीएम सिक्युरिटी, आदर्श सिद्धू को एसपी भीलवाड़ा और अमृता दुहन को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ लगाया गया है।
वहीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवि शंकर श्रीवास्तव को महानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान की कमान सौंपी गई है। शिखर अग्रवाल को राजस्थान सिविल सेवा अधिकरण जयपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ्रहै। विकास सीतारामजी भाले को शासन सचिव देवस्थान विभाग लगाया गया है।
डॉ. केके पाठक को शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनायें एवं स्वयं सहायता समूह के पद पर लगाया गया है।