लॉस एंजिलिस (एजेंसी)। ‘ऑस्कर अवॉर्ड 2022’ सेरेमनी आज लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुई। इस दौरान पॉपुलर एक्टर विल स्मिथ को फिल्म ‘किंग रिचर्ड्स’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया। जब अवॉर्ड लेने के लिए स्मिथ स्टेज पर गए, तब उन्होंने एक इमोशनल स्पीच दी।
स्पीच देते समय वो भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं। स्मिथ ने होस्ट क्रिस रॉक को तमाचा मारने के लिए सभी से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्यार पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है।
विल स्मिथ ने कहा- लोग आपके बारे में कुछ कहें तो कहने दीजिए
विल स्मिथ ने अपनी स्पीच में कहा, फिल्म किंग रिचर्ड में मैंने जिस रिचर्ड विलियम्स को परदे पर उतारा है, वो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करता है। ऐसा ही मेरी जिंदगी में हो रहा है। मैं इस समय खूशी से झूम रहा हूं। मैं भी जिंदगी में अपने लोगों से प्यार करने और उनकी सुरक्षा के लिए हूं। मैं जानता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं। लोग आपके बारे में कुछ अजीब भी कहते हैं तो कहने दीजिए। इस इंडस्ट्री में आपको मजाक और अपमान सहने की भी हिम्मत रखनी चाहिए। आप एक मुस्कुराहट से ये जता सकते हैं कि सब कुछ ठीक है।
एकेडमी से मांगी माफी
स्मिथ ने आगे कहा, मैं एकेडमी से माफी मांगना चाहता हूं। मैं अपने साथी नॉमिनीज से भी माफी मांगना चाहता हूं। यह एक खूबसूरत पल है और मैं अवॉर्ड जीतने की वजह से नहीं रो रहा हूं। यह सिर्फ जीत की बात नहीं है। ये कला का वो हिस्सा है, जो हमारे अंदर उतर जाता है। मैं इस समय एक पागल पिता की तरह लग रहा हूं, उसी रिचर्ड विलियम्स की तरह और प्यार, पागलों वाली हरकतें करवा ही देता है। थैंक्यू, आशा करता हूं, एकेडमी मुझे दोबारा इन्वाइट करेगी।