
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खतरनाक साबित होती जा रही है। गुरूवार को प्रदेश में इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा 1350 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। यहां राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ। पिछले 24 घंटे में जयपुर में 242 कोरोना पॉजिटिव, कोटा में 139, उदयपुर में 123, जोधपुर में 114 और डूंगरपुर में 100 लोग कोरोना की चपेट में आए। 4 लोगों की मौत भी हुई।
संक्रमण के तेजी से फैलने का आलम यह है कि प्रदेश में महज 12 दिनों में 9551 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 9563 हो गई है। राजस्थान में अब तक कोरोना के कुल 334499 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2822 मौतें हो गई हैं।
राजस्थान में गुरूवार को जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति
गुरूवार को सामने आए 1350 केस में सबसे ज्यादा 242 कोरोना पॉजिटिव केस जयपुर, कोटा में 139, उदयपुर में 123, जोधपुर में 114 और डूंगरपुर में 100 केस सामने आए। इसके अलावा अजमेर में 90, अलवर में 46, बांसवाड़ा में 10, बारां में 20, बाड़मेर में 9, भरतपुर में 4, भीलवाड़ा में 51, बीकानेर में 33, बूंदी में 8, चित्तौडग़ढ़ में 91, चुरू में 3 और दौसा में शून्य, धौलपुर में 3, श्रीगंगानगर में 15, हनुमानगढ़ में 28, जैसलमेर में शून्य, जालोर में 3, झालावाड़ में 25, झुंझुनूं में 1, करौली में 5, नागौर में 19, पाली में 9, प्रतापगढ़ में 6, राजसमंद में 85, सवाईमाधोपुर में 3, सीकर में 30, सिरोही में 31, टोंक में 4 केस सामने आए।