अहमदाबाद (एजेंसी)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। ये सीरीज काफी खास है, क्योंकि टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा अपने एक क्रिकेट करियर के नए अध्याय की शुरूआत करने जा रहे हैं। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद रोहित ही अब टीम इंडिया के नए सरताज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रही वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि शुरूआत करने के लिए अब इंतजार नहीं कर सकता। रोहित शर्मा ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह अपना टी-शर्ट का नंबर 45 दिखा रहे हैं।
रोहित शर्मा के इस पोस्ट पर लाखों लोगों के लाइक आए हैं, जबकि मुंबई इंडियंस ने भी कमेंट किया है। मुंबई इंडियंस ने अपने कमेंट में लिखा है कि सुपर-हिट शो लोड हो रहा है।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका दौरे से पहले ही वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, उससे पहले वह टी-20 कप्तान के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल चुके थे। ऐसे में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ होने जा रही टी-20 और वनडे सीरीज रोहित के फुल टाइम व्हाइट बॉल कैप्टन बनने के बाद पहली बड़ी परीक्षा है।
रोहित शर्मा के सामने आते ही दो बड़ी चुनौतियां हैं, क्योंकि इसी साल टी-20 वल्र्डकप होना है और अगले साल वनडे वल्र्डकप होना है। ऐसे में कैसे रोहित शर्मा आईपीएल के अपने कप्तानी के अनुभव को टीम इंडिया में लाते हैं और कोच राहुल द्रविड़ के साथ नई टीम और अलग रणनीति तैयार करते हैं, इसी पर क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी हैं।