दुबई (एजेंसी)। पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को रविवार को 2021 वर्ष के लिए आईसीसी पुरूष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। 29 वर्षीय रिजवान ने 2021 में टी-20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 29 मैचों में 134.89 के स्ट्राइक-रेट और 73.66 के औसत से 1326 रन बनाए। बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन के अलावा उन्होंने स्टंप्स के पीछे भी सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। उन्होंने बतौर विकेटकीपर 24 बार बल्लेबाजों को आउट करने में योगदान दिया।
इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। ब्यूमोंट 2021 में टी-20 में इंग्लैंड की शीर्ष और विश्व की तीसरी सर्वाधिक रन स्कोरर रहीं थी। उन्होंने नौ मैचों में 33.66 के औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 303 रन बनाए थे।