जोधपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान के युवा क्रिकेटर रवि बिश्नोई को सिलेक्शन के बाद टीम इंडिया की जर्सी मिल गई है। रवि का जर्सी नंबर 56 है। जर्सी पर उनका नाम ‘आर एम विश्नोई’ लिखा हुआ है, जहां आर से ‘रवि’ और एम से उनके पिता का नाम ‘मांगीलाल’ है। इसी तरह रवि का जन्मदिन 5 दिसंबर और उसके पिता का 6 जून को आता है। रवि ने ये दोनों नंबर मिलाकर 56 नंबर अपनी जर्सी के लिए चुना। रवि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जर्सी के साथ फोटो शेयर किए। रवि के इस इमोशनल कनेक्शन को लेकर उसके पिता ने भी खुशी जाहिर की है। रवि के पिता ने कहा कि इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि उसने अपने नाम के साथ -साथ अपने पिता के नाम को भी महत्त्व दिया। ये मेरे लिए भी फक्र की बात है। रवि के परिवार ने भी इसके लिए खुशी जाहिर की है। रवि वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम में लेग स्पिनर के रूप में सिलेक्ट हुए हैं। इससे पहले उन्हें को आईपीएल की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रू. में खरीदा था।
जोधपुर के युवा क्रिकेटर रवि विश्नोई को एक साथ दो तोहफा मिला। पहले 4 करोड़ में आईपीएल 2022 की लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। फिर उनका सेलेक्शन वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुआ है। रवि बिश्नोई ने अपने जीवन के शुरूआती दिनों में बहुत संघर्ष किया। क्रिकेट के मैदान पर काम करने से लेकर भारतीय टीम में जगह बनाने तक, रवि बिश्नोई ने एक लंबा सफर तय किया है। बचपन में रवि बिश्नोई खेतों की उबड़-खाबड़ जमीन पर ही प्रैक्टिस करते थे।जब तक उनका परिवार गांव में रहा, रवि खेतों में ही गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते थे।
मैदान में काम करने से टीम इंडिया तक का सफर
एक समय था जब रवि बिश्नोई को क्रिकेट के मैदान पर काम करना पड़ता था। उनका शुरूआती जीवन संघर्षों से भरा था। बचपन में रवि खेतों की उबडख़ाबड़ जमीन पर पिच बनाकर प्रैक्टिस किया करते थे। फिर रवि जोधपुर में क्रिकेट एकेडमी से जुड़े। परिवार का कहना है कि रवि का सिलेक्शन अंडर-16 टीम में नहीं हुआ था, जिससे वह बहुत उदास रहने लगे और क्रिकेट तक छोडऩे की सोच रहे थे लेकिन अपने कोच के मार्गदर्शन पर रवि ने कड़ी मेहनत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।