मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की चर्चा इन दोनों जोरों पर हैं। अब खबर आ रही है कि कपल की शादी समारोह 13 या 14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज और ग्रैंड शादी चेंबूर स्थित ‘आरके हाउस’ में होगी। बताया जा रहा है कि 3-4 दिन की सेरेमनी के बाद रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 17 अप्रैल को शादी करेंगे।
13 को मेहंदी सेरेमनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक वेडिंग वेन्यू आर के हाउस में दोनों की शादी की तैयारियां शुरू भी हो गई हैं। कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज भी पंजाबी रीति रिवाज से ही होगी। हालांकि, वेडिंग डेट को लेकर दोनों फैमिली की तरफ से अब तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं मिला है। दोनों परिवार शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि 13 अप्रैल को मेहंदी सेरेमनी है। इसके बाद हल्दी, संगीत समेत सभी सेरेमनी होंगीं। कपूर खानदान की विरासत आर के बंग्लो को इस ग्रैंड वेडिंग के लिए चुना गया है। सूत्र ने कहा, फैमिली का मतलब द वल्र्ड फॉर द कपूर है। यह शायद इस पीढ़ी की आखिरी कपूर शादी है। इसलिए वे इसे अपनी रूट्स के करीब रखना चाहते हैं। इस भव्य बंगले में एक विशाल लॉन है और जो कपल की शादी में दोस्तों, फैमिली और गेस्ट के लिए काफी बड़ा है। रणबीर के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी 20 जनवरी 1980 को आर के हाउस में ही हुई थी।