मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। इससे पहले कपल की हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में हुईं। जिसमें दोनों के परिवार के सदस्य, और खास दोस्त और कुछ बॉलीवुड कलाकार ही मौजूद रहे। अब शादी के बाद रणबीर-आलिया ने घर के बाहर आकर मीडिया के सामने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी। इस दौरान रणबीर ने आलिया को गोदी में भी उठा लिया। उसके बाद दोनों सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने भी गए। 16 तारीख को मुंबई में ही ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रणबीर-आलिया को दी बधाई।
रणबीर-आलिया की शादी अगले महीने ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90-110 करोड़ रूपए में एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को राइट्स बेचे गए हैं।
आलिया भट्ट ने तस्वीरें शेयर की है
आलिया भट्ट ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हुआ है, ‘आज मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ घर पर अपने पसंदीदा जगह पर, जहां हमने 5 साल के रिश्ते को साथ निभाया, हमने शादी कर ली। हमारे आगे पीछे बहुत कुछ है और हम बहुत यादें बनाएंगे, हमारी यादों में प्यार, हंसी, कंफर्टेबल साइलेंस, मूवी नाइट, छोटी मोटी लड़ाई और चाइनीस बाइट भी होगा। आपके प्यार और लाइट के लिए धन्यवाद। यह हमारे लिए बहुत खास रहा, रणबीर और आलिया…।