नई दिल्ली (एजेंसी)। निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को गुरूवार को अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वह 15 मई को पदभार संभालेंगे। निवर्तमान सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है। अधिसूचना सार्वजनिक करते हुए विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने कुमार को शुभकामनाएं दीं। राजीव कुमार 1984 बैच के आईएएस अधिकारी है। मौजूदा समय में वे निर्वाचन आयुक्त के पद पर है और इसका पदभार उन्होंने 2 सितंबर 2020 को ग्रहण किया था। राजीव कुमार 18 फरवरी 2025 तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर रहेंगे।
बता दें कि संविधान के मुताबिक किसी भी निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल छह साल या फिर 65 साल की उम्र तक होता है। भारत सरकार की सेवा में राजीव कुमार ने अलग अलग राज्यों और केंद्र सरकार के लिए अलग-अलग पदों पर कार्य किया है। केंद्र सरकार के मंत्रालयों में अपनी सेवाएं देने के साथ साथ उन्होंने बिहार-झारखंड कैडर में भी लंबे वक्त अपनी सेवाएं दी हैं। देश के होने वाले अगले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को समाजिक, पर्यावरण-वन, बैंकिंग सेक्टर, वित्त और मानव संसाधन जैसे अहम क्षेत्रों में काफी ज्यादा अनुभव है। फरवरी 2020 में वे केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे और इसके बाद उन्हें चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्ति मिली थी।