जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ से दो दिन से हो रही बारिश आज से थम जाएगी। रविवार को कई शहरों में मौसम खुल गया। हालांकि तापमान में बड़ी गिरावट रिकॉर्ड की गई है। जालोर, उदयपुर, भीलवाड़ा, सिरोही समेत कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। जालोर में इस सीजन की एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट रही। वहीं, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस गिरकर जमाव बिंदु 0 डिग्री पर पहुंच गया है। यहां अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पारा गिरने और सर्द हवाएं चलने से लोगों की धूजणी छूट गई। मौसम विभाग के मुताबिक अब अगले 4 से 5 दिन राज्य में इसी तरह तेज सर्दी पड़ेगी। कुछ अन्य शहरों में तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने का अनुमान जताया है।
प्रदेश में आज के मौसम की स्थिति देखें तो जयपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर, गंगानगर इलाके में आसमान में हल्के बादल और धुंध रही। जयपुर में भी धुंध और बादलों के कारण सुबह सूरज की चमक थोड़ी कम रही।
जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान भी 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। प्रदेश के अन्य शहरों की स्थिति देखे तो आज उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, बाड़मेर, भीलवाड़ा, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर समेत अन्य कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। सबसे कम तापमान जालोर जिले में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इन जिलों में गिरा पारा
जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज जालोर के अलावा भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, डूंगरपुर और सिरोही ऐसे जिले रहे, जहां न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की बड़ी गिरावट हुई। वहीं सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, जैसलमेर, पाली, सीकर, पिलानी, जयपुर और अजमेर में 1 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। वहीं दूसरी तरह करौली, धौलपुर, बारां और अलवर ऐसे जिले रहे जहां न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई।