जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। पड़ोसी राज्यों में मानसून के आगे बढ़ते ही राजस्थान में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में अच्छी बरसात दर्ज हुई। भरतपुर, कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में दोपहर में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली। अलवर में एक इंच से ज्यादा बरसात रिकॉर्ड हुई। भरतपुर में बाजार की सड़कें लबालब हो गईं। पानी के कारण शहर में कई सड़कों पर कटाव हो गया और गड्ढे हो गए। करौली के हिण्डौन में करीब 9.5रूरू बारिश दर्ज हुई। अलवर और करौली के साथ दौसा, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर, बारां, बूंदी, टोंक में भी हल्की बारिश हुई है। सुबह से दोपहर तक एक इंच से ज्यादा (32.5रूरू) बारिश रिकॉर्ड हुई।
जयपुर में लगातार दूसरे दिन बारिश
राजधानी जयपुर में दिनभर तेज उमस और गर्मी रही, लेकिन दोपहर बाद तेज बारिश ने राहत दिलाई। जयपुर के टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सहकार मार्ग, राजापार्क, आगरा रोड समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार जयपुर शहर में 1.5रूरू से ज्यादा बरसात दर्ज हुई है। शहर के अलावा जयपुर ग्रामीण के बस्सी, फागी, चाकसू, कालवाड़ क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश देखने को मिली।
मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री
गुरुवार को मानसून की दक्षिण-पश्चिमी सीमा महाराष्ट्र, गुजरात से आगे बढ़कर मध्य प्रदेश की सीमा में एंट्री हो गई है। मध्य प्रदेश में खण्डवा, बैतूल जिले में आज मानसूनी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, गुजरात में सूरत, भरूच, भावनगर, जूनागढ़ तक मानसून पहुंच गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में अगले हफ्ते बांसवाड़ा, डूंगरपुर के रास्ते मानसून की एंट्री हो सकती है।