मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मुकाबला पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया। मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पंजाब ने हैदराबाद के 158 रन के लक्ष्य को 29 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। पंजाब की तरफ से लियम लिविंगस्टोन ने एक बार फिर से मैच जिताऊ पारी खेली और 22 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की यह 14 मैचों में सातवीं जीत थी और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर रही।
सनराइजर्स हैदराबाद के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। जॉनी बेयरस्टो एक तेज पारी खेलकर तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्हें फजलहक फारूकी ने 23 के स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शाहरूख खान ने कुछ तेज तर्रार शॉट खेले, लेकिन एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 19 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मयंक अग्रवाल भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शिखर धवन ने इसके बाद लियम लिविंगस्टोन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन, वह भी 32 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए।
जितेश शर्मा भी तेजी से सात गेंदों में 19 रन बनाकर चलते बने। दूसरे छोर पर लियम लिविंगस्टोन ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और 15वें ओवर में 23 रन बनाकर मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया। वह आखिरी तक नाबाद रहे।
हरप्रीत की शानदार गेंदबाजी
हरप्रीत बरार ने मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। पहले उन्होंने 20 रन बना चुके राहुल त्रिपाठी को आउट किया, उसके बाद पूरी तरह सेट हो चुके अभिषेक शर्मा को 43 रन पर पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, इन दोनों के अलावा हरप्रीत ने एडेन मार्करम को आउट कर स्क्र॥ के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। मार्करम के बल्ले से 17 गेंद में 21 रन निकले।