नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे में हुई बड़ी सुरक्षा चूक पर पंजाब सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। प्र.म. की सुरक्षा में चूक का मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। पंजाब सरकार खुद का बचाव करने से भी पीछे नहीं हट रही है। खुद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि प्र.म. मोदी की सुरक्षा में कोई लापरवाही हुई है। अब पंजाब सरकार ने खुद का बचाव करने के लिए प्र.म. मोदी के हेलिकॉप्टर का सहारा लिया है। पंजाब सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर हर मौसम में उड़ान भरने विमान है लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया गया। सूत्रों ने आगे कहा प्र.म. का चौपर ऑल वेदर हेलिकॉप्टर है। उसके बाद भी उसका इस्तेमाल नहीं किया। जबकि यहां पहाड़ी इलाका भी नहीं है। दरअसल, प्रधानमंत्री को जनसभा में शामिल होने के लिए बठिंडा से फिरोजपुर के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए जाना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से सड़क के रास्ते निकलना पड़ा था।
पंजाब सीएम सुरक्षा में चूक से कर रहे इनकार
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक एक बड़ा मुद्दा है। ऐसे में भाजपा और अन्य सहयोगी पार्टियों ने इस चूक के लिए पंजाब में कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार बता रही है। दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी किसी भी प्रकार के सुरक्षा में चूक से इनकार कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया था कि फिरोजपुर रैली में भीड़ कम होने के कारण प्र.म. मोदी ने अपनी यात्रा रद्द कर दी थी। चन्नी ने इसे राज्य को बदनाम करने की साजिश करार दी है।