केपटाउन (एजेंसी)। केपटाउन टेस्ट में हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के चयन पर भी अपने विचार साझा किए। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म भी टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण रही। दोनों खिलाडिय़ों ने पूरी सीरीज में करीब 25 की औसत से रन बनाए। मैच के बाद प्रेसवार्ता में आए कप्तान कोहली से दोनों खिलाडिय़ों पर सवाल पूछा गया। इसपर विराट ने साफ कर दिया कि दोनों खिलाडिय़ों को चयनकर्ता चाहें तो बाहर कर सकते हैं लेकिन अगर उन्हें टेस्ट टीम में रखा जाता है तो वह उन दोनों खिलाडिय़ों को पूरा सपॉर्ट करेंगे।
दरअसल पत्रकार वार्ता में विराट से सवाल किया गया था कि दोनों ही बल्लेबाज लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में आखिर कब तक उन्हें मौके दिए जाएंगे। इन दोनों खिलाडिय़ों को और कब तक प्लेइंग इलेवन में बनाए रखने का विचार है। इसके अलावा उन्होंने दो टूक कहा कि दोनों का भविष्य चयनकर्ताओं के हाथ में हैं। उन्होंने कहा, अगर चयनकर्ता उन्हें टीम में रखेंगे तो हम दोनों खिलाडिय़ों को पूरा समर्थन देंगे। हां अगर चयनकर्तओं ने कुछ और सोच रखा है तो इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। यह उनका काम है।