जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। आने वाले 4 महीने बाद आपको शादी-ब्याह या अन्य समारोह में प्लास्टिक के बने दोने-पत्तल में भोजन करते हुए लोग नहीं दिखेंगे। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक के आइटम को सरकार इस साल से पूरी तरह बैन करने जा रही है। केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय 100 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक के बने तमाम उपयोगी सामान जैसे पॉलिथीन, गिलास, कांटे-चम्मच, कप, प्लेट समेत तमाम चीजों के उपयोग पर 1 जुलाई से बैन करने का निर्णय किया है। इस संबंध में सार्वजनिक नोटिस जारी कर सभी व्यापारियों और संस्थाओं को इसका स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कहा है।
ये आते है दायरे में
केन्द्र सरकार की ओर से जो रोक लगाई गई है उसमें मोबाइल फोन में लगाने वाली लीड (ईयर बड्स), गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक झंडों, कैंडी स्टीक, प्लास्टिक से बनी आइसक्रीम की डंडिया, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक के बैनर-पोस्टर है। इसके अलावा कटलरी, मिठाई के डिब्बे पैक करने वाली सजावटी पन्नियां, कप, प्लेट, गिलास, कांटे-चम्मच, चाकू, स्ट्रो, सिगरेट और निमंत्रण कार्ड के पैकेट इस कैटेगिरी में शामिल है।