जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शुक्रवार को 42 नये मामले सामने आए वहीं एक मरीज की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटो में नये मामलों में तीन की वृद्धि हुई। नये मामलों में सर्वाधिक 18 मामले जयपुर में सामने आए जबकि जोधपुर में छह, अजमेर में पांच, बीकानेर में चार, प्रतापगढ़ में तीन एवं उदयपुर एवं भीलवाड़ा में दो-दो तथा सिरोही एवं गंगानगर में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 24 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया। नये मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 955373 हो गई।
प्रदेश में 42 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक 946167 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीज 244 है। इनमें सर्वाधिक 107 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि अजमेर में 26, बीकानेर में 19, उदयपुर में 13,जोधपुर में 13, भीलवाड़ा में 12 एवं जोधपुर में दस तथा अन्य डेढ़ दर्जन जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।
राज्य के झुंझुनूं में एक कोरोना मरीज की और मृत्यु हो जाने से झुंझुनूं में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 160 हो गई जबकि प्रदेश में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर अब तक 8962 पहुंच गई।