नगर संवाददाता . उदयपुर | कोरोना के घातक ओमिक्रोन वेरिएंट से प्रदेश में पहली मौत शुक्रवार को उदयपुर में हुई। मृतक 73 वर्षीय की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आ चुकी थी और इसके बाद भी यह एमबी चिकित्सएलय मेें उपचाररत था। हालांकि चिकित्सा विभाग के अधिकारी इसे पोस्ट कोविड से मौत होना बता रहे है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक हाईपर टेंशन और हैवी शुगर से पीडि़त था। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनारायण नगर निवासी 73 वर्षीय एक वृद्ध को सर्दी, जुकाम, बुखार और राईनाइटिस की शिकायत होने पर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था और जिसमें 15 दिसम्बर को आई रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस पर उन्हें एमबी चिकित्सालय में भर्ती कर उनका सैम्पल जीनोम सिक्वेसिंग की जांच के लिए भेजा गया था। चिकित्सकों ने 21 दिसम्बर को इस वृद्ध का फिर से कोरोना का सैम्पल लेकर जांच किया था तो वह कोरोना नेगेटिव थे, लेकिन स्थिति खराब होने के कारण उन्हें चिकित्सालय में ही भर्ती कर रखा था। इसके साथ ही 25 दिसम्बर को उनकी फिर से कोरोना का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था, जिसमें यह नेगेटिव आई थी। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से उन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती रखा गया था। कोरोना के बाद पोस्ट कोविड हुए निमोनिया, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर से वे पीडि़त थे और इन सब के बीच शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी है। मृतक का कोरोना प्रोटोकोल से अंतिम संस्कार करवाया गया। सीएमएचओ ने कहा कि बुजुर्ग की मौत कोरोना से तो नहीं कही जा सकती है क्यों कि उनकी दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। उनकी मृत्यु को पोस्ट कोविड डेथ माना जा सकता है।