‘रोहित से कोई विवाद नहीं, टेस्ट सीरीज में मिस करूंगा’
मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को मिस करेंगे। रोहित से अनबन के सवाल को विराट ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनका रोहित से कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा टेस्ट सीरीज में रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी की कमी तो खलेगी ही। गौरतलब है कि रोहित चोट के कारण टेस्ट सीरीज से हट गए थे और उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है।
रोहित अनुभवी, कमी खलेगी
रोहित की कमी के सवाल पर विराट ने कहा कि वह अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनकी कमी खलेगी। विराट और रोहित में अनबन की खबरों को टेस्ट कप्तान ने सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा, मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई अनबन नहीं है।
कोहली ने कहा, मैं कारणों को समझ सकता हूं। बीसीसीआई ने तार्किक दृष्टिकोण से फैसला लिया है। मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है। मैं पिछले दो साल से स्पष्टीकरण दे रहा हूं और थक गया हूं। मेरा कोई भी काम या फैसला टीम को नीचा दिखाने के लिए नहीं होगा।
रोहित ने भी की थी विराट की तारीफ
वनडे और टी-20 की कप्तानी मिलने के बाद रोहित शर्मा ने बीसीसीआई टीवी के साथ इंटरव्यू में विराट की काफी तारीफ की थी और कहा था कि वे जीतने के इरादे से मैदान में उतरते हैं। रोहित ने कहा था कि उन्होंने विराट की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेली और आगे भी इसका लुत्फ उठाता रहूंगा। इसके बाद का घटनाक्रम दिलचस्प हो जाता है। रोहित चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं और उनकी जगह प्रियांक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया जाता है।