उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर में शुक्रवार रात को रिसोर्ट, होटलों, रेस्टोरेंटों और घरों में लोगों ने दोस्तों व अपनों के बीच जश्न मना कर नए साल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कोविड प्रोटोकॉल की पाबंदियों की वजह से सड़कों पर आवाजाही कम रही तथा रात को तय समय पर पार्टी मना कर लोग घरों को लौटे। इधर, सोशल मीडिया पर भी संदेश भेज कर लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की मुबारकबाद दी। ओमिक्रॉन के साये के बावजूद इस बार झीलों की नगरी में बड़ी संख्या में देशभर से पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पहुंचे। शहर की एक होटल में जश्न मनाते युवा।