आरसीबी को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए आज दिल्ली का मुंबई के हाथों हारना जरूरी
मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने गुरूवार को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी एंट्री की उम्मीदों को जिंदा रखा है। लेकिन, आरसीबी के अंतिम-4 में पहुंचने की डोर दिल्ली कैपिटल्स के हाथों में है। दिल्ली की टीम को शनिवार को अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस से भिडऩा है। अगर दिल्ली यह मुकाबला जीतने में सफल रहती है तो उसके आरसीबी के बराबर 16 अंक हो जाएंगे और बेहतर रन रेट के दम पर दिल्ली प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी। वहीं, आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस अगर इस मुकाबले को जीत लेती है तो फिर कैपिटल्स के लिए दिल्ली दूर हो जाएगी। यही वजह है कि विराट कोहली भी रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रहे हैं।
कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी मजेदार बात कही। इससे जुड़ा एक वीडियो आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें विराट कोहली अपने कप्तान फाफ डुप्लेसी से बात करते नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में कोहली ने मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने की बात कही।
हम मुंबई को सपोर्ट करेंगे : कोहली
कोहली ने इस वीडियो में कहा, अब हमारे पास 2 दिन हैं। हम इसका पूरा मजा लेंगे और साथ ही मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करेंगे। मुंबई के लिए हमारे पास दो और समर्थक हैं। जो 21 मई को होने वाले मुकाबले में मुंबई की टीम के लिए चीयर करेंगे। सिर्फ दो ही नहीं, बल्कि मुझे लगता है कि 25 और समर्थक हैं। हो सकता है कि आप हमें स्टेडियम में भी देखें। दरअसल, विराट ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मैच देखते नजर आ सकते हैं।
कोहली ने डुप्लेसी के साथ साझेदारी पर बड़ी बात कही
कोहली ने इस वीडियो की शुरूआत में फाफ के साथ अपनी साझेदारी को लेकर कहा, मेरे लिए फाफ के साथ पारी की शुरूआत करने की सबसे अच्छी बात यह रही कि हम दोनों ने अपने अलग-अलग अनुभव को टीम के लिए इस्तेमाल किया। हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं और मुझे इस पर गर्व है। पहले ही सीजन में हमारे बीच अच्छा तालमेल बन गया है, जो टीम के लिहाज से काफी अच्छा है। उम्मीद करते हैं कि आगे भी यह सिलसिला बरकरार रहे।