जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में अब तक 8 करोड़ 90 लाख से अधिक लाभर्थियों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार मंगलवार साढ़े पांच बजे तक प्रदेश में अब तक 89091416 लाभार्थियों को कोरोना टीका लगा जिसमें 18 से अधिक आयु वर्ग के 48592731 लाभार्थियों को पहली खुराक लगी है जो इस आयु के 94.4 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लग चुका है जबकि 37892661 को दूसरा टीका लगा जो इनका 78 प्रतिशत है। इस आयु वर्ग के 51495402 लोगों को कोरोना की दोनों खुराक लगाने का लक्ष्य है। 15 से 18 आयु वर्ग के अब तक 2606024 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगा है जो इनका 56 प्रतिशत है। इस आयु वर्ग के 46 लाख 51 हजार लोगों को कोरोना का यह टीका लगाने का लक्ष्य है। प्रदेश में प्रिकॉशन डोज के तहत अब तक 476257 लोगों को कोरोना की तीसरी खुराक लग चुकी है जो लक्ष्य का 18.71 प्रतिशत है। मंगलवार को 291427 लाभार्थियों को पहला एवं दूसरा टीका लगा जिसमें 15 से 18 आयु वर्ग के 48398 लोगों को पहली खुराक लगी। इसके अलावा प्रिकॉशन डोज के तहत आज 39624 लोगों को तीसरी खुराक लगी।