उदयपुर। राज्यसभा सीटों के चुनाव के मद्देजनर कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में इन दिनों झीलों की नगरी उदयपुर के एक रिसोर्ट में विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है। इस दौरान नित्य प्रति राजनीतिक मंत्रणाओं के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक व मोटीवेशनल कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है ताकि किलेबंद माहौल की नीरसता टूट सके। इसी क्रम में उदयपुर की जादूगर आंचल ने सोमवार को अपने जादुई करतब दिखा कर विधायकों का दिल जीत लिया। आंचल की जादुई ट्रिक पर मुस्कुराते मुख्यमंत्री सहित मंत्री व विधायक।