लखनऊ (एजेंसी)। आईपीएल 2022 के लिए नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 3 खिलाडिय़ों को अपने साथ जोड़ लिया है। केएल राहुल को 15 करोड़, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, राहुल टीम के कप्तान भी होंगे।
पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदा था। केएल लखनऊ की टीम के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। अहमदाबाद ने भी 3 खिलाड़ी खरीद लिए हैं। अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या और राशिद खान को 15-15 करोड़ और शुभमन गिल को 7 करोड़ में खरीदा है।
गेमचेंजर हो सकता हैं ये सिलेक्शन : इस बात में कोई शक नहीं है कि ये कि टीम के लिए ये सिलेक्शन गेमचेंजर साबित हो सकता हैं। राहुल भले ही कप्तान के तौर पर पंजाब किंग्स को ट्रॉफी न जीता पाए हो, लेकिन पिछले 4 आईपीएल सीजन में उनके बल्ले से 500+ रन देखने को मिले हैं। आईपीएल 2020 में तो केएल ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने में भी सफल रहे थे। स्टोइनिस ने भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए लास्ट तीन सीजन में दमदार खेल दिखाया। आईपीएल में उन्होंने 56 मैच खेले हैं और 135.81 के स्ट्राइक रेट के साथ 914 रन बनाए हैं। स्टोइनिस के नाम पर 30 विकेट भी दर्ज है।
रवि बिश्नोई भी आईपीएल की खोज रहे हैं। उन्होंने 23 मैचों में 24 खिलाडिय़ों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। राहुल और बिश्नोई के अलावा मार्कस स्टोइनिस भी पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।