उदयपुर. नगर संवाददाता & भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुक्रवार को शहर में कुछ पाबंदियों के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी। उदयपुर शहर के वर्तमान हालात को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रथयात्रा के मार्ग पर कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा की गई और बताया गया कि शहर में शेष स्थानों पर यथावत कफ्र्यू लगा रहेगा। इस संबंध में गुरुवार शाम भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आयोजकों व प्रबुद्धजनों की बैठक हुई जिसमें वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ सभी धर्मप्रेमियों से साम्प्रदायिक सौहार्द्र की भावना बनाए रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था की पालना के साथ कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जंगा श्रीनिवास व दिनेश एमएन, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, डीआईजी राजेन्द्र गोयल, आईजी हिंगलाजदान, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार व सुधीर जोशी ने मौजूद प्रबुद्धजनों के साथ रथयात्रा के मार्ग और इसकी विविध परंपराओं व गतिविधियों के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही निर्धारिट रूट पर पर्याप्त जाप्ता लगाया जाएगा वहीं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था भी की जा रही है। अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, आयोजन से जुड़े प्रतिनिधियों, संगठनों, श्री रथ समिति के सदस्यों एवं युवाओं से इस आयोजन को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।
इन विषयों पर हुई चर्चा
राज्य में डीजे पर प्रतिबंध के कारण इस रथ यात्रा में सर्वसम्मति से 4 बैण्डों की अनुमति प्रदान की गई वहीं रथयात्रा में अलग-अलग समाजों द्वारा विभिन्न प्रकार की 15 झांकियों को भी निकाला जाएगा। इसी प्रकार आयोजकों के आग्रह पर विभिन्न 15 स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा आरती भी की जाएगी। बैठक में उप महापौर पारस सिंघवी, रथयात्रा व रथ निर्माण संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत, दिनेश मकवाना व अन्य जनों ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, एडीएम ओपी बुनकर व प्रभा गौतम, गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मुस्लिम समुदाय से भी बैठक : शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की दृष्टि से सुबह जिला परिषद सभागार में ही मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई और वर्तमान हालातों को देखते हुए शहर की शांति परंपरा को बरकरार रखने के लिए समन्वित सहयोग का आह्वान किया गया।
हिरण मगरी में भव्य होगी जगन्नाथ यात्रा
जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 से भगवान जगन्नाथ नन्दीघोष रथ पर आरूढ़ होकर शुक्रवार दोपहर 2.15 बजे भक्तों को दर्शन देने उपनगरीय क्षेत्र में भ्रमण पर निकलेंगे। रथ यात्रा का शुभारम्भ नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा मन्दिर प्रांगण में चांदी के झाडू से मार्जन कर किया जायेगा तथा शंख चूड़ रस्सी से हर भक्तजन इस रथ को खींच सकेंगे। रथ यात्रा व महाआरती के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि जगन्नाथ धाम सेक्टर-7 से 15वीं रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, सुभद्राजी, बलभद्र जी एवं सुदर्शन जी की मंदिर में प्रतिष्ठित महादारू (काष्ट) की प्रतिमाएं रथ में आरूढ़ होकर उप नगरीय क्षेत्र में भ्रमण पर निकलेगी तथा यह रथ यात्रा सर्वधर्म सम्भाव व सर्वे भवन्तु सुखीना के ध्येय वाक्य को लेकर व सामाजिक समरसता व समस्वरता के साथ निकाली जायेगी।
जगन्नाथ धाम सेक्टर 7 मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि रथ यात्रा जगन्नाथ धाम, सेक्टर-7 से दोपहर 2.15 बजे प्रारम्भ होकर जड़ाव नर्सरी 3 बजे, सेक्टर-8 3.15 बजे, सविना चौराहा 3.30 बजे, कृषि मंडी गेट 2 से अन्दर, कृषि मण्डी मेन गेट से बाहर, रेती स्टेण्ड 4.30 बजे, आवरीमाता 5 बजे, पुलिस लाईन 5.30 बजे, टेकरी 6 बजे, राडाजी चौराहा 6.15 बजे, वक्रांगी सेवा सदन 6.30 बजे, वशिष्ठ चौराहा 6.45 बजे, शुभम फर्नीचर 7 बजे, हिन्दुराज तिराहा 7.25 बजे, मेनारिया गेस्ट हाउस 8 बजे, पुराना सेटेलाईट रोड 8.20 बजे, पेट्रोल पम्प की गली 8.20 बजे, मगलेश्वर महादेव मंदिर तिराहा (नेशनल मिष्ठान्न) महाआरती 8.45 बजे, झूलेलाल भवन सेक्टर 4 9 बजे, अंकुर काम्प्लेक्स गली, एस एस कोचिंग सेंटर 9.15, मेनारिया मेडिकोज 9.45, पंडिया क्लिनिक, पंचशील मार्केट प्रभात नगर 9.45, पुलिस थाना 10 बजे होते हुये सेक्टर-7 10.30 बजे पहुँचेगी।
तिराहे पर होगी भव्य नगर महाआरती : मंगलेश्वर महादेव मंदिर, सेक्टर 4 के तिराहे पर रात्रि 8.30 बजे भव्य नगर महाआरती का आयोजन होगा जिसमें नगर के विभिन्न समाज, संगठन, संस्थाएं अपनी भागीदारी निभाएंगे। इस अवसर पर 21121 दीयों से भगवान जगन्नाथ की भव्य नगर महाआरती होगी। महाआरती के सह सयोजक शशांक टांक, निश्चय कुमावत व प्रतीक कुमावत ने बताया कि महाआरती के लिये आलोक संस्थान के कार्यकर्ताओं, छात्र-छात्राओं द्वारा आटे के दीपक बनाये गये हंै जिससे आगे की पंक्ति में खड़े भक्तगणों द्वारा आरती की जा सकेगी।