नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को लखनऊ में 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक राहत भरी खबर मिली है। गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाला आईपीएल का सबसे महंगा श्रीलंकाई खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो गया है। दरअसल इस महीने के शुरूआत में श्रीलंका टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा कोरोना की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद वो अभी तक इस वायरस से उबरे नहीं हैं। 22 फरवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। हसरंगा को बीते दिनों आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा था।
हसरंगा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुसाल मेडिंस और बिनुरा फर्नांडो के बाद कोरोना की चपेट में आने वाले 3 श्रीलंकाई खिलाडिय़ों में से एक थे और 5 में से वो 2 मैच हीं खेल पाए थे।
सीरीज को श्रीलंका ने 1-4 से गंवा दिया था। दो मैचों में हसरंगा ने 38 रन पर 3 विकेट और 33 रन पर 2 विकेट लिए थे।