मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। निवेशकों को मालामाल करने के साथ शुरू हुये वर्ष 2022 में पहले दो कारोबारी दिनों में ही बीएसई ने अपने निवेशकों को 5.36 लाख करोड़ रूपये से अधिक का मुनाफा दिया है। बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में इस वर्ष दो दिनों में 3.75 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है। इस दौरान बीएसई का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है। 31 दिसंबर 2021 को वर्ष 2021 के अंतिम कारोबारी दिन बीएसई का बाजार पूंजीकरण 26600211.55 करोड़ रूपये थी जो कल सेंसेक्स में रही 1.60 प्रतिशत की तेजी में बढ़कर 26949853.58 करोड़ रूपये पर पहुंच गया। शेयर बाजार में आज की तेजी के साथ ही दो दिनों में यह 536139.91 करोड़ रूपये की बढ़त के साथ 27136351.46 करोड़ रूपये पर पहुंच गया है। इस तरह से निवेशकों को इस दौरान 5.36 लाख करोड़ रूपये का मुनाफा हो चुका है।