बेंगलुरू (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तान में पिछले 13 इंटरनेशनल मैचों से अपना विजय अभियान जारी रखा है। टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनों से शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली। भारतीय टीम की घर में दिसंबर 2012 के बाद से यह लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत है, जोकि एक रिकॉर्ड है। अब तक किसी भी टीम ने अपने घर में लगातार 10 या उससे ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में मिली जीत में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का अहम योगदान रहा। भारतीय कप्तान रोहित ने इस जीत के साथ बाद के बाद जमकर अपने खिलाडिय़ों की तारीफ की है। रोहित ने मैच के बाद कहा, यह घरेलू सीरीज मजेदार रही। हमने रविंद्र जडेजा को एक बल्लेबाज के रूप में विकसित होते देखा हैं और किसी भी परिस्थिति में वह बल्लेबाजी क्रम को मजबूत देते हैं। श्रेयस ने अपने मौकों को दोनों हाथों से स्वीकारा। उन्होंने टी20 की फॉर्म को यहां भी बरकरार रखा। पुजारा और रहाणे को रिप्लेस करना कठिन है और श्रेयस ने अच्छा खेल दिखाया। जब वह दौरे पर जाएंगे तब भी वह उसके लिए तैयार होंगे।
कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोकने वाले ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा, ऋषभ प्रत्येक मैच में बेहतर होते जा रहे हैं। आप देख सकते हैं कि उसमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है और इस सीरीज में जो कैच और स्टंपिंग उन्होंने की, वह सराहनीय थी।