जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी खुशहाली, सुख-समृद्धि, स्वस्थ जीवन और चहुंमुखी विकास की कामना की है। गहलोत ने कहा, राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह सरकार के सफल तीन वर्ष पूर्ण होने पर मैं सभी को हार्दिक बधाई देते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि, स्वस्थ जीवन और चहुंमुखी विकास की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए पूरी निष्ठा एवं संकल्पबद्धता से अपने कदम बढ़ाएं और मन, वचन एवं कर्म से इसमें सहभागी बनकर अपनी भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर उन्होंने अपनी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई जिनमें बेहतरीन कोरोना प्रबंधन और उसकी राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में दुनिया भर में सराहना, राज्य ही नहीं निकटवर्ती राज्यों के लोगों का भी मुफ्त इलाज, कोरोना लॉकडाउन में कोई भूखा ना सोए के संकल्प को किया साकार, करीब 32 लाख निराश्रित परिवारों को सहायता, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को 5 लाख रू. का नि:शुल्क इलाज मिलना शामिल हैं।
इसी तरह राज्य सरकार ने जनघोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज घोषित करना और अब तक राज्य सरकार अपने 70 प्रतिशत चुनावी वादे पूरे करना, पांच वर्ष तक किसानों के लिए बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करना। किसान कर्जमाफी मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में प्रतिमाह एक हजार रू. बिजली बिल का अनुदान। छोटे किसानों का बिजली बिल लगभग शून्य हो गया। अब तक 18 हजार करोड़ रू. का अनुदान जारी करना। अब तक एक लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलना एवं एक लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन और शीघ्र होगी नियुक्ति शामिल हैं।
इसके अलावा इंदिरा महिला शक्ति योजना में महिला सशक्तिकरण के लिए सौ करोड़ रू. की निधि, उड़ान योजना में किशोरियों और महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना में अब तक 87293 विद्यार्थी नामांकित, पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले हर गांव और कस्बे में 1200 विद्यालय खोले जा रहे है, सरकार की बड़ी उपलब्धियों में शामिल हैं।