जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है। मंत्रिपरिषद के प्रस्ताव में युवा हितों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से अग्निपथ स्कीम को तत्काल वापस लेने का उल्लेख है। मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों ने एक सुर में अग्निपथ सकीम को वापस लेने की मांग करते हुए देश भर में हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जताई और युवाओं से शांति रखने की अपील की। कांग्रेस ने इस स्कीम का सड़कों पर उतरकर विरोध करने का फैसला किया है।
मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों ने कहा कि मोदी सरकार ने रक्षा विशेषज्ञों और सेना के रिटायर्ड अफसरों से कोई राय मशवरा किए बिना सीधे अग्निपथ की स्कीम ले आई। इससे सालों से कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। यह देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है। इसी को लेकर देशभर में युवा अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
खाचरियावास बोले- देश कमजोर करने की साजिश है अग्निपथ
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद खाद्य प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा- केंद्र सरकार उद्यमियों को तो 50 साल की लीज पर एयरपोर्ट थमा देती है लेकिन सेना में जाकर देश सेवा करने वाले सपना देखने वाले युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करते हुए उन्हें केवल 4 साल कहीं समय दे रही है। 4 साल के बाद वह युवा किस रास्ते पर जाएगा कुछ नहीं पता,क्योंकि उसका भविष्य सुरक्षित नहीं है। अग्निपथ स्कीम के जरिए देश की सुरक्षा को भी कमजोर करने की साजिश दिखती है।
अग्निपथ के विरोध में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर विरोध करने का फैसला किया है। विरोध की शुरुआत रविवार से की जा रही है। मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा-खुद राहुल गांधी ने युवाओं के साथ खड़े होने की बात कही है, इसलिए कल जयपुर में सुबह 10 बजे से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,मंत्री,विधायक और पार्टी के कार्यकर्ता दुपहिया वाहनों पर तिरंगा यात्रा निकालेंगे।