अश्लील वीडियो बनाकर किसी नहीं बताने की देते थे धमकी, बदनामी के डर से पीडि़ताओं ने दर्ज नहीं कराई शिकायत, शिकार बनी एक नाबालिग ने दर्ज कराया था केस
पकड़े गए 5 आरोपियों में से एक नाबालिग
धरियावद (प्रात:काल संवाददाता)। प्रतापढ़ जिले की धरियावद थाना पुलिस ने रास्ते पर घात लगाकर युवतियों-महिलाओं से गैंगरेप करने वाले दरिंदों की गैंग पकड़ी है। गिरोह में शामिल आरोपी सुनसान रास्तों पर खड़े होकर बाइक सवार युवक-युवतियों और महिलाओं को निशाना बनाकर रोकते और उनसे लूटपाट कर साथी पुरूष को भगाकर युवती-महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करते। यही नहीं, इस करतूत का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते थे। विरोध करने पर मारपीट भी करते थे। एक नाबालिग समेत पकड़े गए 5 बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि प्रतापगढ़ में धरियावद इलाके में 6-8 महीने में वे 30 से ज्यादा महिलाओं से गैंगरेप कर चुके हैं।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने धरियावद थाना परिसर में सीआई कक्ष में पत्रकारों के समक्ष गैंगरैप मामले का खुलासा करते हुए बताया कि धरियावद थाने में एक नाबालिग ने गैंगरेप का केस दर्ज करवाया था। उसमें बताया कि 22 दिसंबर को रात करीब 10 बजे वह अपने परिचित के साथ किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी। तभी एसआर पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार नकाबपोशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। परिचित ने बाइक भगाई तो बदमाशों ने लट्ठ फंसा दिया। दोनों नीचे गिर गए। दोनों के साथ लूट की गई। युवक को वहां से भगाकर आरोपी नाबालिग को उठा ले गए और सुनसान जगह पर उससे गैंगरेप किया। पीडि़ता के मोबाइल से ही वीडियो बना लिया। उससे मारपीट भी की। इसके बाद से ही पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पेट्रोल पंप और उसके आसपास तलाश की गई। इस दौरान पेट्रोल पंप के सामने खंडरनुमा मकान में 8 युवक लूट की योजना बनाते मिले। दबिश देकर 4 को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग को डिटेन किया गया है। इनके पास से पाइप, मिर्ची पाउडर, चाकू, तलवार, ल_ और दो मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। वीडियो के आधार पर इन्हीं में से 4 लोगों की पहचान की गई। एक आरोपी अभी पकड़ा जाना बाकी है। गैंगरेप में 4 युवकों में नाबालिग भी शामिल था। पुलिस ने इन पर सामूहिक दुष्कर्म, अवैध रूप से हथियार रखने और डकैती की योजना बनाने का केस दर्ज कर रही है। पकड़े गए बदमाशों में पुष्कर पिता राजू, दीपक पिता हीरालाल, दीपक पिता मोहनलाल, पालीय उर्फ प्रकाश और एक नाबालिग शामिल हैं। तीन आरोपियों पर लूट, डकैती और मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एक आरोपी का मोबाइल का चेक किया तो उसमें अश्लील वीडियो मिले हैं। ये इन दरिंदों ने घिनौनी हरकत के दौरान बनाए। इनकी शिकार ज्यादातर महिलाएं बदनामी के डर से पुलिस के सामने नहीं आई हैं।