आईपीएल प्ले-ऑफ और फाइनल में भी आएंगे 100′ दर्शक
मुंबई (कार्यालय संवाददाता)। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में फैंस की 100′ स्ट्रेंथ को एंट्री देने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं, आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले में भी 100′ फैंस आएंगे। प्ले-ऑफ मुकाबले 24 मई से कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। उसके बाद टीम इंडिया दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 9 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी। बीसीसीआई के सिलेक्टर्स इस हफ्ते भारतीय टीम की घोषणा कर सकते हैं। यहां बता दें कि कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल में खेले गए कई मुकाबलों में दर्शकों की एंट्री पर पाबंदी लगाई गई थी। पहले कुछ मुकाबले 50′ दर्शक क्षमता के साथ हुए और कुछ 70 फीसदी क्षमता के साथ।
धवन कप्तान और लक्ष्मण कोच होंगे
सूत्रों की माने तो इस टी20 टीम की कमान एक बार फिर शिखर धवन को मिलने जा रही है। जबकि वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया जा रहा है। 24 मई को होने जा रही इस मीटिंग में आईपीएल में अच्छा करने वाले खिलाड़ी, टीम के युवा और अनुभवी खिलाड़ी शामिल होंगे। इस दौरे में अपने रफ्तार से चर्चा में आए उमरान मलिक और मोहसिन खान जैसे युवा गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। आवेश खान और वेंकटेश जैसे खिलाड़ी टीम में रह सकते हैं।
यह है शेड्युल
पहला टी20 : दिल्ली (9 जून)
दूसरा टी20 : कटक (12 जून)
तीसरा टी20 : विशाखापत्तनम (14 जून)
चौथा टी20 : राजकोट (17 जून)
पांचवां टी20 : बेंगलुरू (19 जून)