नई दिल्ली (एजेंसी)। अमेरिका से लगी कनाडा की सीमा पर चार भारतीयों की मौत पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संज्ञान लिया है। कहा जा रहा है कि इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की सर्द मौसम के चलते मौत हो गई, जिसमें एक नवजात शिशु भी शामिल है। हालांकि, इसे मानव तस्करी का संभावित मामला बताया जा रहा है। विदेशी मीडिया में भी ये खबर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। मैनटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि एमर्सन के नजदीक कनाडा-अमेरिका सीमा पर कनाडा की ओर बुधवार को चार शव मिले, जिनमें दो शव वयस्कों के, एक किशोर का और एक नवजात शिशु का है।
विदेश मंत्री ने दोनों राजदूतों से रिपोर्ट मांगी
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु सहित 4 भारतीय नागरिकों की जान जाने की रिपोर्ट से हैरान हूं। अमेरिका और कनाडा में अपने राजदूतों से स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया देने को कहा है। इससे पहले मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि यह माना जा रहा है कि मृतक भारत से आए थे और कनाडा से अमेरिका की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।