न्यूयॉर्क (एजेंसी)। टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क की निजी संपत्ति मंगलवार को महज 6 घंटे में 16 अरब डॉलर घट गई। कंपनी की शेयरों में भारी गिरावट के कारण मस्क को यह झटका लगा। मस्क ने मंगलवार को जितनी संपत्ति गंवाई वह टाइटन, एचडीएफसी लाइफ और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी भारतीय कंपनियों के स्टॉक की पूरी कीमत के बराबर है। मस्क ने एक दिन मे जितनी दौलत गंवाई, भारत में केवल 21 कंपनियों का ही बाजार मूल्य उससे अधिक है।
इसके साथ ही मस्क दुनिया के अमीरों की सूची में भी फिसल गए। मस्क अब छठे और फोब्र्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर आ गए। अगस्त के अंत में वह जेफ बेजोस और बिल गेट्स के बाद तीसरे नंबर पर थे। मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में रेकॉर्ड 21 फीसदी की गिरावट आई। यह कंपनी के शेयरों में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इसकी वजह यह रही कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली इस कंपनी को एस एंड पी 500 में शामिल की जाने वाली कंपनियों में नहीं रखा गया। जुलाई में धमाकेदार तिमाही प्रदर्शन के बाद निवेशक मानकर चल रहे थे कि कंपनी को इसमें जगह मिलेगी।
कितनी रह गई संपत्ति
इससे पहले शुक्रवार के बंद भाव तक कंपनी का शेयर इस साल पांच गुना बढ़ चुका था। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन दुनिया की किसी भी कार कंपनी से अधिक हो गया था। यह स्थिति तब है जबकि टोयोटा या जीएम के सामने टेस्ला का उत्पादन कुछ भी नहीं है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस नुकसान के बावजूद मस्क की संपत्ति 82.2 अरब डॉलर है। मस्क ने इस साल 57.7 अरब डॉलर बनाए हैं और इस मामले में केवल ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (71.1 अरब डॉलर) ही उनसे आगे हैं।