नगर संवाददाता . उदयपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन उदयपुर सिटी शाखा की ओर से रेल बचाओ-देश बचाओ जन जागरण सप्ताह के तहत भारतीय रेल का निजीकरण देश हित में नहीं हैं विषय पर परिचर्चा व सेमिनार का आयोजन किया गया। अभियान के तहत भारतीय रेलवे में निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवेमैंस फेडरेशन के आह्वान पर नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की उदयपुरसिटी शाखा द्वारा यह सेमिनार हुआ। अध्यक्षता जगदीश लाल एस शाखा अध्यक्ष उदयपुर सिटी ने की।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता हिम्मत सेठ, सूर्यवीर चौहान, संजय भंडारी व राघव भटनागर ने विचार व्यक्त किए। सचिव निशीथ श्रीवास्तव बताया कि हमें मिलकर इस जन जागरण सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा रेल कर्मचारियों, रेल उपभोक्ताओं व संगठनों को अभियान में जोड़कर कर भारतीय रेलवे को बचाने में सार्थक भूमिका अदा के लिए प्रेरित करना होगा। आनन्द सिंह राठौड़ ने रेलवे में निजीकरण से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी व सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
संजीव मलिक, अनिरुद्ध सिंह राठौड़, रामचरण मीना, मुनेश कुमार मीना, राजवीर सिंह, राजेन्द्र कुमार मीना, राजेश कुमार, बी.आर.इणकिया, राजेश विश्नोई, सुरेन्द्र सोनी, मनमोहन सिंह, सुनील जैन, चुन्नीलाल, भरत चौधरी, धर्मेश चतुर्वेदी, मनमोहन सिंह मीना, ओमप्रकाश निठरवाल,आशाराम गुर्जर, जय प्रकाश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता व रेल कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।