उदयपुर. नगर संवाददाता & निर्जला एकादशी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। उदयपुर में स्मार्त सम्प्रदाय के जगदीश मंदिर मंदिर में भगवान जगदीश का भव्य शृंगार और दर्शन हुए।
श्रीनाथ मंदिर व अस्थल आश्रम सहित वल्लभ और निम्बार्क संप्रदाय के मंदिरों में एकादशी शनिवार को मनाई जाएगी। जगदीश मंदिर में सुबह 5 बजे ठाकुरजी को पंचामृत स्नान कराकर मंगला आरती की गई। ठाकुरजी को केसरिया वस्त्र धारण कराए गए। सुबह 10 बजे विशेष श्रृंगार हुआ। दर्शनों का सिलसिला अल सुबह से शुरू हुआ। दोपहर तक मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ती रही।
कीर्तन आदि हुए। लोगों ने दान पुण्य किए और शाम को ठाकुरजी के मंदिरों में जल से भरी मटकी और फलाहार अर्पित कर तारा देखने के बाद व्रतार्थियों ने फलाहार लिया। परंरपरानुसार पतंगबाजी भी हुई। व्रत का परायण शनिवार को होगा।
इधर शनिवार को एकादशी पर श्रीनाथ मंदिर में ठाकुरजी को विशेष शृंगार धराया जाएगा।