नई दिल्ली (एजेंसी)। वेस्टइंडीज में अंडर-19 वल्र्ड कप खेल रही टीम इंडिया के खिलाडिय़ों पर कोरोना का कहर बरपा है। कप्तान यश ढुल और उप-कप्तान एसके रशीद सहित भारतीय अंडर-19 टीम के छह खिलाड़ी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। सभी खिलाडिय़ों को आइसोलेट कर दिया गया है। कप्तान के कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मैच में बुधवार (19 जनवरी) को निशांत सिंधू के नेतृत्व में उतरी।
बीसीसीआई के अधिकारी ने खिलाडिय़ों के कोरोना संक्रमित होने की खबरों की पुष्टि की है। भारतीय टीम को वल्र्ड कप के अपने दूसरे मैच में सही प्लेइंग-11 उतारने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक टीम को टूर्नामेंट के लिए अपने दल में 17 खिलाडिय़ों को शामिल करने की अनुमति दी थी। टीम इंडिया इस कारण 11 खिलाडिय़ों को उतारने में सफल रही।
कप्तान ढुल और उप-कप्तान रशीद के अलावा मानव पारेख, सिद्धार्थ यादव, आराध्या यादव और वासु वत्स आइसोलेट हैं। हालात इतने खराब हैं कि टीम प्रबंधन को खिलाडिय़ों को ड्रिंक्स देने के लिए कोचों को मैदान पर भेजना पड़ा है। इस मामले में क्रिकबज को सूत्र ने कहा, कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो कुछ उनके संपर्क में आए हैं। एहतियात के तौर पर खिलाडिय़ों को आइसोलेट कर दिया गया है। हमारे खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट की मदद से आयरलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं। टीम किसी भी बड़े जोखिम से बचना चाहती है।
टीम इंडिया 17 खिलाडिय़ों को लेकर गई है वेस्टइंडीज : हमारे पास सिर्फ 11 खिलाड़ी उपलब्ध हैं और छह खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं।Ó धुल और रशीद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में खेले थे लेकिन अराध्य उस मैच का हिस्सा नहीं थे।
मैच के दौरान हालात इतने खराब हो गए कि टीम प्रबंधन को खिलाडिय़ों को ड्रिंक्स देने के लिए कोचों को भेजना पड़ा। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए 17 खिलाडिय़ों को शामिल करने की अनुमति दी थी। इस कारण टीम मैच खेलने उतर सकी।