नई दिल्ली (एजेंसी)। प्र.म. नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रभावित 10 राज्यों में 54 जिलों के डीएम के साथ बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में प्र.म. मोदी ने कहा कि हमें गांवों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान प्र.म. मोदी ने कोरोना वायरस को धूर्त और बहुरूपिया भी कहा। आपको बता दें कि प्र.म. मोदी के साथ इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत बाकी राज्यों के सीएम भी शामिल हुए।
‘कोरोना वायरस धूर्त और बहुरूपिया’
जिला अधिकारियों से बात करते हुए प्र.म. मोदी ने कहा, कोरोना वायरस धूर्त और बहुरूपिया है। ये वायरस म्यूटेशन में अपना रूप बदलने में माहिर है, तो हमारे तरीके और स्ट्रैटिजी डायनेमिक होने चाहिए। बीते कुछ समय से देश में एक्टिव केस कम होना शुरू हुए हैं, लेकिन आपने इन डेढ़ सालों में ये अनुभव किया है कि जब तक ये संक्रमण माइनर स्केल पर भी मौजूद है, तब तक चुनौती बनी रहती है।
‘गांवों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत’’
प्र.म. मोदी ने कहा कि महामारी जैसी आपदा के सामने सबसे ज्यादा अहमियत हमारी संवेदनशीलता और हमारे हौसले की ही होती है। प्र.म. मोदी ने जिला अधिकारियों से कहा कि इसी भावना से आपको जन जन तक पहुंचकर, जैसे काम आप कर रहे हैं उसे और अधिक ताकत और अधिक पैमाने पर करते ही रहना है। हमें गावों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
‘प्रशासन की मौजूदगी से ग्रामीणों को साहस मिलता है’
प्र.म. ने कहा कि प्रशासन की मौजूदगी से ग्रामीणों का मन बदलता है। लोगों के अंदर साहस आ जाता है। यही वजह है कि कोरोना संकट के दौरान जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
‘जीवन बचाने के साथ जीवन को आसान भी बनाना है’
प्र.म. मोदी ने जिला अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा- जीवन बचाने के साथ-साथ हमारी प्राथमिकता जीवन को आसान बनाए रखने की भी है।