
जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के बीच शुक्रवार को 1,422 इस साल के रिकॉर्ड पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पिछले 30 दिनों कोरोना की रफ्तार 14 गुना हुई है। 2 मार्च को जहां 102 नए केस मिले थे, वहीं 2 अप्रैल को ये आंकड़ा 1400 पार कर गया है। इसके अलावा अजमेर और राजसमंद में दो लोगों की मौत हुई है।
10 गुना की रफ्तार से बढ़े एक्टिव केस
राजस्थान में एक्टिव केस भी पिछले एक महीने में 10 गुना की रफ्तार से बढ़े हैं। यहां 1 मार्च को 1,304 एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल को बढ़कर 10,484 हो गए हैं। यहां राजधानी जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर समेत आधा दर्जन जिलों में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इन जिलों में रोज 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।
इन 5 शहर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव
2 अप्रैल को सबसे ज्यादा 195 पॉजिटिव कोटा में मिले हैं। इस तरह जयपुर में 188, जोधपुर में 175, उदयपुर में 136 और डूंगरपुर में 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण के तेजी से फैलने का आलम यह है कि प्रदेश में महज 13 दिन में 10, 973 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। राजस्थान में अब तक कोरोना के कुल 3,35,921 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2,824 मौत हुई है।
अन्य जिलों में कोरोना की स्थिति
अजमेर में 83, अलवर में 37, बांसवाड़ा में 51, बारां में 24, बाड़मेर में 8, भरतपुर में 11, भीलवाड़ा में 26, बीकानेर में 32, बूंदी में 13, चित्तौडग़ढ़ में 65, चुरू में शून्य और दौसा में 3, धौलपुर में 7, श्रीगंगानगर में 14, हनुमानगढ़ में शून्य, जैसलमेर में 2, जालोर में 13, झालावाड़ में 16, झुंझुनूं में 3, करौली में 6, नागौर में 24, पाली में 20, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 44, सवाईमाधोपुर में 11, सीकर में 14, सिरोही में 71, टोंक में 8 केस सामने आए।