नई दिल्ली (एजेंसी)। कोविड-19 के मामले आने के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है। अब यह सीरीज अगले साल जून माह के अंत या जुलाई की शुरुआत में खेली जाएगी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्डों ने संयुक्त बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।
बयान में कहा गया है, गुरुवार की सुबह पीसीबी के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वेस्टइंडीज के शेष 15 खिलाडिय़ों और छह सपोर्ट स्टाफ का रैपिड एंटीजन परीक्षण किया गया था। इन सभी 21 सदस्यों का परीक्षण परिणाम निगेटिव आया है. इसके चलते गुरूवार का टी20 इंटरनेशनल योजना के अनुसार आगे बढ़ा।
हालांकि, दोनों टीमों की भलाई एवं एकदिवसीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज की ओर से सीमित संसाधनों को ध्यान में रखते हुए यह सहमति हुई है कि ओडीआई सीरीज, जो आईसीसी मेन्स क्रिकेट वल्र्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है को स्थगित कर दिया जाएगा। यह जून 2022 की शुरूआत के लिए पुननिर्धारित किया गया है। इससे वेस्टइंडीज को अपने सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाडिय़ों को मैदान में उतारने का अवसर मिलेगा।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 13 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू हुई थी। मेजबान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला फिलहाल जारी है। इसके बाद दोनों टीम के बीच 18 दिसंबर से तीन वनडे की सीरीज प्रस्तावित थी। वनडे सीरीज के तीनों मैच कराची में ही खेले जाने थे।