वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों ने अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देश में पिछले एक दिन में 10.13 लाख नए मामले सामने आए हैं। उधर, ओमिक्रॉन वैरिएंट प्रसार के साथ अमेरिका में लोगों के अस्पतालों में भर्ती होने में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। इस बीच, चीन में कोरोना मामलों में वृद्धि और अमेरिका से आए यात्रियों के संक्रमित निकलने के बाद दर्जनों अमेरिकी उड़ानों पर रोक लगा दी है। चीन ने फरवरी में शीतकालीन ओलंपिक खेलों को देखते हुए कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाई है। हाल ही में अमेरिका में बढ़ते मामलों का असर अमेरिकी उड़ानों से चीन आने वाले यात्रियों पर भी पड़ा है। पिछले सप्ताह अमेरिका से आए यात्रियों के संक्रमित निकलने के बाद चीन ने शंघाई के लिए आठ यात्री उड़ानें रद्द कर दी हैं जिनमें से चार यूनाइटेड एयरलाइंस, दो डेल्टा एयरलाइंस और दो अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानें हैं। इनके अलावा चीनी नागरिक उड्डयन प्रशासन ने अमेरिकी हालात देखते हुए चीन से संचालित 22 अन्य उड़ानें भी रद्द कर दी हैं।
उधर, अमेरिका में हालात हर दिन चिंताजनक हो रहे हैं। संक्रमण के चलते अमेरिका में फिलहाल 1,32,646 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जबकि पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा सिर्फ एक लाख 32 हजार 51 था। देश के डेलावेयर, इलिनोयस, मेरीलैंड, ओहायो, पेंसिल्वेनिया, प्यूर्तो रिको, वर्जीनिया, वाशिंगटन डीसी और विस्कॉन्सिन में रिकॉर्ड रूप से कोविड-19 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं।