नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला। उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से सिर्फ भाजपा ताकतवर होगी।
खडग़े ने कहा कि भाजपा और आरएसएस से असल लड़ाई राहुल गांधी दे रहे हैं। भाजपा और आरएसएस के एजेंडे को हराने के लिए हमें एकजुट होना होगा। दिनोंदिन बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों का लेकर उन्होंने सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों के साथ जीएसटी साझा नहीं किया जाता। उन्होंने सवाल किया कि मनरेगा के फंड भी अब तक क्यों नहीं जारी किए जा रहे हैं।